भक्तों के दर्शन के लिए पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के खुले पट

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए पंडालों में मां आदि शक्ति की पूजनोत्सव से समितियों द्वारा पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ हैं। झालर ओर लाइटों के बीच पूरा क्षेत्र प्रकासमय बना हुआ है यूं ही लग रहा है माता आदि शक्ति पहाड़ छोड़ धरती पर भक्तों को दर्शन देने के लिए अवतरित हो गई हैं। मात्र नगर पंचायत के 22 स्थानों पर मां की प्रतिमा रखने के लिए पंडाल बने है जिसमें आदि शक्ति माँ दुर्गा की बिभिन्न रूप वाली प्रतिमा स्थापित हो गई है। जिसमे नगर में भारतीय क्लब, नव युवक क्रान्ति दल, सम्राट ज्योति दल, मां शारदा क्लब, जय मां दुर्गा क्लब, राष्ट्रीय ग्रामीण क्लब, अदभुत क्लब, हिन्दू साम्राज्य क्लब,आदि पंडाल नगर पंचायत में चमक बिखेर रहे हैं। पूरा नगर आदि शक्ति के भक्ति में लीन हो गया है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इधर शान्ति और सुरक्षा के दृष्टगत पीएसी व पुलिस बल के साथ नगर व ग्रामीण अंचलों में पैदल रूट मार्च किया जा रहा है तथा प्रशासन द्वारा निर्देशित गाइड लाइन के अनुसार पूजा समितियो द्वारा पालन किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पीएसी पुलिस बल तैनात है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *