युवा ही कर सकते हैं विकसित भारत का निर्माण: रामनगीना यादव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवाओं में अपार ऊर्जा है। यदि उन्हें उपयुक्त मंच मिले तो वे समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उक्त बातें कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से युवा क्लब समिति नौबरार तुर्क चारा द्वारा आयोति भार युवा संवाद कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कालेज इटौरा के परिसर में किया गया।
पूर्व डीएसपी रामनगीना यादव ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण युवा ही कर सकते हैं। नर्सिंग कालेज के निदेशक राजमती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण मंत्र का अनुश्रवण करके ही भारत विकसित देश बनेगा। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर युवा समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। नागेश्वर ने कहा कि आज देश नवीनतम तकनीकियों के माध्यम से प्रगति के ऊंचाइयांे को छू रहा है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान युवाओं का है। ओमकार वर्मा ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम की भावना के साथ ही सााि सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना जागृत करना है। पंच प्रण मंत्र पर आधारित प्रतियोगिता में संजना शर्मा, सोना यादव, सोनाली कन्नौजिया, कुमारी कंचन तथा ऋषि पांडेय को प्रथम स्थान मिला। उन्हें केंद्र की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डा.जयंत सिंह ने किया। इस अवसर पर राज श्रीवास्तव, आलोक सिंह, सिद्धार्थ जैन, सूर्यपति वर्मा, मयंक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *