आजमगढ़। बिजली विभाग में बकायेदारों को लाभ पहुचाने के लिए सरकार द्वारा एक मुस्त समाधान योजना लायी गयी जिसमें विद्युत विल के सरचार्ज को माफ कर दिया। इसके लिए प्रचार प्रसार किया गया लेकिन इस योजना का लाभ मात्र दस प्रतिशत लोग ही उठा पाये।
विद्युत विभाग मंे राजस्व वसूली को बढ़ाने व उपभोक्ताओं को लाभ पहुचाने के उदेश्य से प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा एक मुस्त समाधान योजना लायी गयी। इस योजना का काफी प्रचार प्रसार किया गया। समय समय पर गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया इसके बाद भी पूरे मण्डल में मात्र दस प्रतिशत लोग ही इस योजना का लाभ उठा सके।
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अनिल नारायण सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जनपद में जिन्हे छूट दिया जा सकता है प्रथम सर्किल 285754 तथा द्वितीय सर्किल में 255132 है। मऊ जनपद में 262345 तथा बलिया जनपद में 291979 लोगों को इस योजना का लाभ देना था पूरे मंण्डल में 1095210 लोगांे को इस योजना का लाभ पहुंचाना था लेकिन पूरे मण्डल में अभी तक मात्र दस प्रतिशत 106104 लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाये। मुख्य अभियंता ने बताया कि आजमगढ़ प्रथम में 19.86 करोड़ द्वितीय में 09.87 करोड़, मऊ में 12.02 करोड़ तथा बलिया में 14.89 करोड़ रुपये जमा किये गये। पूरे मण्डल में 61.89 करोड़ रुपये जमा किये गये। उन्होने बताया कि 90 प्रतिशत लोगांे को इस योजना का लाभ उठाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। प्रचार प्रसार कर लोगों मे जागरुकता लायी जा रही है जिससे कि लोग जागरुक हो और इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि पूरे मण्डल में जो बड़े बकायेदार हैं उन्हे कर लिया गया है यदि वे बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं तो उनकी बिजली भी काटी जा रही है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग बिजली का बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होने बताया कि बकायेदारों को जागरुक करने के लिए विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है बड़े बकायेदारों को बराबर चेतावनी दी रही है जिससे कि उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठा सके।
इनसेट-
अभियान चलाकर करेगें जागरुक
आजमगढ़। मुख्य अभियंता ने बताया कि अब तक मात्र दस प्रतिशत लोग ही एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठा पाये हैं। पूरे मण्डल में एक अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया जायेगा। ब्यापाक प्रचार प्रसार किया जायेगा जिससे उपभोक्ता इस योजना के बारे में जान सके और इस योजना का लाभ उठा सके। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों को चेतावनी भी दी जा रही है जिससे की वे जल्द से जल्द अपनी बिल जमा कर सकें। उन्होने बताया कि इसके बाद भी यदि लोग अपने बकाये विद्युत बिल को जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।