निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधानसभा निजामाबाद के ग्राम सभा मेडी में बूथ नंबर 106 व 107 का गठन कर तमाम लोगों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाया गया। साथ ही सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से जोड़कर बहन कुमारी मायावती की सरकार में हुए विकास कार्यों व इस देश में जन्मे संतो गुरु महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह से हुए कार्यों को बताया गया।
पूर्व कोऑर्डिनेटर ओमकार शास्त्री ने बताया कि इस प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी, बहन कुमारी मायावती इस प्रदेश की मुख्यमंत्री थी। हर तरह का प्रदेश का विकास हुआ। उन्होंने इस प्रदेश को सजाने संवारने का काम किया। चारों तरफ अमन चैन भाईचारा व सामाजिक सौहार्द्र का माहौल था। जीरो फीस पर एडमिशन होता था। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाती थी, आज सब कुछ बंद हो गया। प्रदेश में बहन जी ने करीब 10000 प्राइमरी स्कूल बनवाए थे। आज 5000 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए। बच्चे अभिभावक भटक रहे हैं। शिक्षा का माहौल खराब हो गया है। लोगों के अंदर धर्म और संप्रदाय के नाम पर दहशत पैदा कर बांटने का काम हो रहा है। श्री शास्त्री ने कहा कि इन सारी समस्याओं से निजात पाना है तो पुनः इस प्रदेश की बागडोर बहन जी के हाथ में सौंप कर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना होगा। उन्होंने 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
इस अवसर पर ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल, राम पूजन, रामधनी, माखन लाल, राहुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र