आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने शनिवार को राहुल प्रेसगृह के आडीटोरियम हॉल में ग्रामीण चिकित्सक स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डा.अमेन्द्र मणि मिश्रा मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ.अनूप सिंह यादव, डा. सुबाष सिंह, डा.अवशेष त्रिपाठी, डा.विजय प्रकाश सिंह, डा.अमित सिंह ने ग्रामीणो को बताया कि प्राथमिक उपचार ही जीवन-दायिनी है जो कि ग्रामीण चिकित्सकों के बिना सम्भव नहीं है। डा.अरूण सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सक ही सेवा भाव करते हुये मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं जो कि अत्यन्त जरूरी होता है। वहीं डा.सुबाष सिंह ने बताया कि जिस तरह से कोरोना महामारी में ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने जान पर खेलते हुए मरीजों को जीवनदान देने का काम किया है, वह काबिले-तारीफ है। कार्यक्रम को डा.अमित सिंह, डा.मो.एकराम, ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय सचिव डा.जयेन्द्र मणि मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डा.अनिल गौड़, डा.शैलेन्द्र सिंह, डा.विशाल गौड, डा.रामदरश राजभर, डा.एमके तिवारी, डा.रामाश्रय कुमार, आदि उपस्थित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार