नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा हत्थे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 19 जनवरी 2023 को प्रवीण कुमार विश्वेन पुत्र सुरेश चन्द्र सिंह निवासी सत्तारपुर थाना पवई द्वारा सूचना दिया गया कि अभियुक्त ने वादी को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर भिन्न भिन्न तिथियों में नगद व बैंक खाता के माध्यम से कुल 8 लाख रुपये लेकर फर्जी कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दिया। ज्वाइनिंग के समय फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की जानकारी होने पर वादी द्वारा पैसा वापस मांगने पर पैसा न देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र केपी विश्वकर्मा निवासी सुदईपुर (चक सुदी राजा) थाना तहबरपुर व प्रिंस अव्वल पुत्र अज्ञात निवासी पूरा नगर पालिका मुबारकपुर थाना मुबारकरपुर हाल पता 13/110 इन्दिरा नगर नखनऊ, अमन शर्मा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात, ललित कुमार शर्मा पुत्र विन्ध्यानन्द शर्मा निवासी बसेरा थाना छतार बसेरा जनपद मुजफ्फरनगर, योगेन्द्र सिंह यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी घनश्यामपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस संबंध में 21 जनवरी को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस अव्वल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बुधवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र कतवारु प्रसाद (केपी) विश्वकर्मा के विरूद्ध 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही करने हेतु अभियुक्त के घर पहुंचे कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही थी कि अभियुक्त के परिवार वालों द्वारा बताया गया कि दुर्गा प्रसाद जनपद लखनऊ में रहता है कल ही घर आया है। अभियुक्त दुर्गा प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *