आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली अंतर्गत वी-मार्ट रोडवेज के पास बीते तीन जुलाई को रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी के साथ से हुई 7.11 लाख रुपये के लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूट की घटना मंे शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट के 1.45 लाख रूपये व दो देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर लिया।
वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। तीन जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911 रूपया इकट्ठा किया। जैसे ही वी-मार्ट से निकला कि बाइक सवार 3 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छीन कर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी। घटना का अनावरण हेतु 4 टीमों का गठन किया गया था।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह मय हमराह व स्वाट प्रभारी द्वितीय संजय सिंह मय टीम को सूचना मिली कि 3 जुलाई को वी-मार्ट के पास 7.11 लाख रूपये की लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाश बाइक से बाग लखराव की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बागलखराव पुलिया के पास पहुंच गयी। कुछ देर बाद बाइक सवार आता हुआ दिखायी दिया जिसे रूकने का इशारा किया लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक मोड़ते समय सड़क पर फिसल गया तथा वहां से भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान दिनेश राम उर्फ कल्लू पुत्र फौजदार राम निवासी ठोठिया थाना मेंहनगर के रूप में तथा गिरफ्तार दूसरे बदमाश की पहचान राजन राम पुत्र राजेन्द्र निवासी महादेव पारा थाना मेंहनगर के रूप में हुई। दोनो बदमाशों कब्जे से लूट का 1,45,300 रुपया व दो देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार