फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए मेगा कैम्प की बढ़ी अवधि के दूसरे दिन मंगलवार को फूलपुर में अधिशासी अभियंता केके बर्मा के नेतृत्व शिविर लगाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया तथा बढ़ी अवधि के दूसरे दिन 10 लाख विद्युत राजस्व प्राप्त हुआ।
फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल, पवई और सरायमीर विद्युत उपकेंद्र का मेगा कैम्प फूलपुर अधिशासी अभियंता परिसर में लगाया गया। अधिशासी अभियंता फूलपुर केके बर्मा एवं एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि शिविर में 120 उपभोक्ताओं के बिल से संबंधित समस्या का निस्तारण किया गया। 22 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया। बढ़ी अवधि में दो दिन के मेगा कैम्प में 10 लाख की वसूली हुई है। 12 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया तथा 13 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया।
इस अवसर पर पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव, महेश गुप्ता, गिरीश सिंह, सन्दीप चन्द्रा, अवर अभियंता मनीष कुमार, शकील अहमद, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, मो. इस्लाम, अजय, सूरज, अमित, संजय, सुनील, राहुल, कलीम, फूलचंद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय