आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अभियान के क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने बीएड में एडमिशन के नाम पर साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को बड़ी राहत दी। उसका एक लाख रुपये उसके खाते में वापस कराया गया।
इस मामले में 26 जून को जितेंद्र बिंद पुत्र मिस्टर इनरमन निवासी ग्राम इरनागोकुलपुर, थाना दीदारगंज ने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। जितेंद्र के अनुसार बीएड में एडमिशन के नाम पर उससे साइबर अपराधियों ने एक लाख की ठगी की थी। प्रकरण में जांचोपरांत खाते को फ्रीज कराकर साइबर सेल एवं संबंधित बैंक के अधिकारी से संपर्क कर साइबर फ्राड के एक लाख रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इस कार्रवाई में दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक धर्मंद्र तिवारी, आरक्षी संदीप यादव का योगदान रहा।
रिपोर्ट-सुबास लाल