पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायपुल बाजार में रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान अमृतलाल 37 वर्ष पुत्र नोखई, जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी के रूप में हुई। घायल राजेश पुत्र मोतीलाल भी उसी गांव का निवासी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के अनुसार दोनों युवक घर से जलाभिषेक करने के लिए शिव धाम बेलवाई जा रहे थे। मृतक अमृतलाल दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतक रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहता था। अभी दो माह पूर्व वह घर आया था। कुछ देर बाद ही हादसे की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह