लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चीरकिहिट गांव के पास शनिवार की देर रात हरइरामपुर गांव निवासी यूनुस बुलेट मोटरसाइकिल के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हरइरामपुर गांव निवासी यूनुस पुत्र अज्ञात उम्र 58 वर्ष घर से रात्रि लगभग 10 बजे लालगंज बाजार जा रहे थे। चिरकिहीट गांव के पास बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर लग गई जिससे रोड पर छिटक कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस आ गई स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र इसरार अहमद पुत्र यूनुस ने बाइक चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद