लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मई खरगपुर गांव के मुख्य द्वार के समीप बुलेट और मोपेड की आमने-सामने हुई टक्कर में मोपेड पर सवार शख्स की मौत हो गई, जबकि बुलेट सवार को भी चोटें आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मईखरगपुर निवासी 50 वर्षीय रामसकल यादव मोपेड पर सवार होकर सामान की खरीदारी करने निकले थे। काम निपटा कर वह गुरुवार की शाम वापस घर लौट रहे थे कि वह जैसे ही अपने गांव वाले रास्ते की ओर मुड़े सामने से तेज रफ्तार से आ रही बुलेट से उनकी मोपेड की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में रामसकल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुलेट सवार संदीप यादव को भी चोट आई बताई जा रही है। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। बुलेट सवार दुर्घटना के वक्त क्षेत्र के गोमाडीह गांव में अपने ननिहाल जा रहा था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद