पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर के पास सवारी का इंतजार कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई ने कंधरापुर थाने पर तहरीर देकर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर फतेहपुर निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र स्व. शमसुद्दीन ने कंधरापुर थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मेरा चचेरा भाई सहताज 20 वर्ष पुत्र मकसूद अपनी मां तैबूननिशा के साथ घर से निकलकर शहर जाने के लिए नामदारपुर के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक चालक नाम पता अज्ञात ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चचेरे भाई सहताज की मौके पर ही मौत हो गयी। सहताज की मां तैबूननिशा 46 वर्ष पत्नी मकसूद व राहगीर अब्दुल हसीब पुत्र वाजिद अली निवासी असाउर थाना मुबारकपुर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मोहम्मद जावेद ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगायी।
रिपोर्ट-बबलू राय