फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा ग्रामवासी सरफराज उर्फ तुफैल शादी में जा रहे थे कि उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिससे एक की मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है।
सरफराज उर्फ तुफैल निवासी ग्राम फरिहा परिवार के साथ मारुति कार से डेहरी शादी में सुबह के समय जा रहे थे जाते वक्त देवगांव तक पहुंचे थे कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिससे मारुति में 6 लोग सवार सवार थे टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति के परखचचे उड़ गए। मारुति में बैठी सरफराज की औरत बुरी तरह से घायल हो गई जिसको बी एच यू में एडमिट कराया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है वहीं पर सरफराज की पुत्री नासिया बानो उम्र करीब 15 वर्ष की मौत हो गई। देर शाम को शव फरिहा पहुंचा गांव में मातम छाया हुआ है परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव