लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा.अलेन्द्र कुमार ने आर्या हास्पिटल का निरीक्षण किया। संचालक डा. रविन्दर कुमार द्वारा कोई कागजात न दिखाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक लालगंज डा.राजेंद्र प्रसाद को मौके पर बुलाकर आर्या हास्पिटल को आगे से शटर में ताला बन्द कराकर सील कर दिया। तत्पश्चात चरक हास्पिटल पर पहुंचकर डा.रामचन्दर सरोज जांच शुरू किया जिसमंे आयुर्वेद व एलोपैथ दोनो फर्मासिष्ट होने चाहिए, मेडिकल का लाइसेंस नहीं रहा। साफ सफाई नहीं रही, फायर की एनओसी नहीं थी, बायो मेडिकल वेस्ट की व्यवस्था नहीं थी। साथ ही हास्पिटल का मैनेजमेंट देखने वाला न होने पर नोटिस जारी करते हुए कहां कि तीन दिनो में मानक पूरा कर सीएमओ कार्यलय में पेपर जमा करें अन्यथा हास्पिटल सील कर दिया जायेगा। वहीं डा.आरएन यादव यौन व गुप्त रोग विशेषज्ञ, स्किन केयर एण्ड क्योर पर जांच करने पहुंचे जहां महिला स्टाफ न होने पर डिप्लोमा स्टाप रखने, क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश देते हुए नोटिस देकर तीन दिनो में मानक पूरा करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद