अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाली पट्टी गांव में सोमवार की देर शाम मिर्गी आने से नहर में गिरने से रामकेवल उर्फ कबूतर की मौत हो गई। इस घटना की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
गोपाली पट्टी निवासी रामकेवल निषाद पुत्र स्व.बाबूलाल निषाद नहर की पुलिया पर शाम को बैठा था कि अचानक मिर्गी आने से वह नहर में गिर गया और सिर कीचड़ में फंसने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजरने वालों के शोर मचाने पर लोग जुटे तो उसे बाहर निकाला जा सका। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी पीड़ित परिवार के लोग उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी किस्मत्ती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संदर्भ में बड़े भाई दयाराम निषाद ने अतरौलिया थाने में तहरीर दे कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निशाद