लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर के पास बाइक पहले जीप में टकरा कर विद्युत पोल से जा टकरायी। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लालगंज स्थित सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही एकबालपुर निवासी तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी निमंत्रण से वापस लौट रहे थे। नरसिंहपुर के पास उनकी बाइक पहले जीप में टकरा कर विद्युत पोल से टकरा गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लालगंज स्थित सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने आकाश 28 वर्ष पुत्र रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दीपक 23 वर्ष पुत्र जिया लाल व अखिलेश 22 वर्ष पुत्र योगेंद्र राम की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद