फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी निवासी रामकरन 48 वर्ष बीते 6 जून की सुबह आए आंधी तूफान में घर से बकरी चराने के लिए गांव के सिवान में गया था। साथ ही बारिश भी होने लगी। बारिश से बचने के लिए रामकरन एक पेड़ की छांव में आकर छिप गया तभी तूफान की वजह से पेड़ की दाल टूट कर रामकरन के सर पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीण शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने की वजह से 8 जून को डाक्टर ने रेफर कर दिया। वहां से दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह रामकरन की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।