आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के सिधारी थाना अंतर्गत एकरामपुर के पास रोड पर जा रहे दो बाइक सवारों को टूटे हुए बिजली के तार ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर एक की दर्दनाक मौत हो गई दूसरा बुरी तरह से झुलस गया।
दो युवक अपनी बाइक से किसी काम से आजमगढ़ शहर में जा रहे थे ज्यो ही शहर के एकरामपुर के पास पहुंचे थे कि अचानक 11000 बोल्ट का विद्युत तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया तार में विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा बुरी तरह से झुलस गया वहां के लोगों के द्वारा हाइडिल पर फोन कर बिजली कटवाई गई। मौके पर उपस्थित राहगीरों ने इसकी सूचना सिधारी थाने को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिधारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजवाया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट-बबलू राय