पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटना में जहां एक की मौत हो गयी वहीं दो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
कंधरापुर थाना अंतर्गत सेहदा के पास सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में मकान निर्माण का ठेकेदार महेंद्र कुमार 50 वर्ष पुत्र शंभू राम निवासी पोकर की र्दनाक मौत हो गई। वे साइट का निरीक्षण करके बाइक पर घर लौट रहे थे कि अचानक एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल महेंद्र को परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दो पुत्र के पिता थे। उनकी पत्नी सुमिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसी क्रम में अतरौलिया थाना अंतर्गत सौ शैय्या अस्पताल के पास बाइक से नेवरी जा रहे दो अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मेंहनगर थाना क्षेत्र मालपार गांव निवासी मंजीत कुमार 43 वर्ष पुत्र स्व. हीरालाल मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे अपने भाई राजेश 45 वर्ष के साथ बाइक से नेवरी जा रहे थे। जैसे ही अतरौलिया सौ शैय्या अस्पताल के पास पहुंचे तभी आवारा पशु से टक्कर होने से दोनो घायल हो गए। दोनो घायलों को परिजन जिला अस्पताल ले आए जहां राजेश को दवा देकर डाक्टर ने छोड़ दिया वहीं मंजीत का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय