रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के समीप अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। नागरिकों ने बाइक सवार की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी अखिलेश राम 35 वर्ष जो मजदूरी करता था। रविवार की रात आठ बजे ऊंचागांव बाजार के सड़क पटरी के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के पास खड़ा था तभी छतवारा की ओर से एक ही बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। अनियंत्रित बाइक दूसरी पटरी पर खडे़ अखिलेश को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अखिलेश पोल से टकरा गया। बाइक अखिलेश को टक्कर मारने के बाद पास में खड़े हलुआडीह निवासी श्यामू चौहान 40 वर्ष और रमावती 45 वर्ष को भी टक्कर मार दी। घटना में अखिलेश को जहां गंभीर चोटे आयीं वहीं श्यामू का हाथ टूट गया। महिला का स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। घायल अखिलेश को जिला अस्पताल ले गये जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही अखिलेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के पास तीन पुत्र और तीन पुत्री है। इधर घटना में शामिल बाइक सवार तीनो युवको को नागरिकों ने पकड़ लिया और पिटाई करने लगे। मौका देख दो युवक भाग निकले जबकि एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में शामिल बाइक को युवक दवा लेने के लिए मांग कर लेकर आये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा