पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमगढ़- गोरखपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित कठरवा मोड़ पर शनिवार की देर रात लगभग रात 11 बजे वरना कार और अल्टो कार की आमने सामने टक्कर हो जाने से अल्टो कार सवार रिंकू चौबे 25 वर्ष की मौत हो गई। रवि चौबे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा निवासी मृतक रिंकु चौबे 25 वर्ष पुत्र हरिवंश चौबे, घायल रवि चौबे 35 वर्ष पुत्र अनिरूद्ध चौबे साथ घर से बीमार मित्र को देखने जा रहे थे। कठरवा मोड़ पर सामने से आ रही वरना कार से टक्कर हो गई, जिससे अल्टो कार में सवार रिंकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वरना कार सवार मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर चौंकी इंचार्ज बलरामपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंचे, घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर सड़क हादसे में जान गंवा बैठे रिंकू के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस अल्टो कार तथा वरना कार को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौंकी ले आई।
रिपोर्ट-बबलू राय