लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अभिमन्यु यादव ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आनंद कुमार सिंह (सीनियर साइंटिस्ट, अमेरिका) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना उपस्थित रहे। अपने व्याख्यान में डॉ. सिंह ने शिक्षा को एआई से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वर्तमान युग में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है और इस दिशा में निरंतर दक्षता विकसित करनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुरेंद्र पांडेय, रितेश वर्मा, पंकज सिंह, डॉ. अखिलेश पटेल, डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. सुनील पांडेय सहित कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान एवं चरित्रवान बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राणा प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद