पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजगंज थाना अंतर्गत चांदपुर मिश्रपुर गांव निवासी चचेरे भाई कानपुर से बाइक से घर आ रहे थे। अमेठी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मार्ग दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त गांव निवासी मनोज यादव 30 वर्ष पुत्र लालचंद यादव तथा उनके चचेरे भाई शुभम यादव कानपुर रहते थे। घर आने के लिए यह दोनों चचेरे भाई कानपुर से बाइक द्वारा लखनऊ और लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए आजमगढ़ आ रहे थे। रास्ते में अमेठी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई जिससे मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई और शुभम बुरी तरह से घायल हो गया। वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों द्वारा एंबुलेंस मंगा कर शुभम को तुरंत इलाज के लिए अमेठी जिला चिकित्सालय भेजा गया और मनोज यादव के शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों को भी सूचना दी गयी। मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। मृतक का बड़ा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय