पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के पास रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मैजिक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। रामपुर (मधनापार) निवासी बिरजू राजभर 25 वर्ष पुत्र बीरबल तथा रवि 18 वर्ष पुत्र लालमन रविवार को कहीं से लौटकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी बिलरियागंज विद्युत उपकेंद्र तक पहुंचे थे कि जीयनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही मैजिक गाड़ी ने बाइक चालकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बिरजू और रवि बुरी तरह घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां डाक्टरों ने बिरजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं रवि का इलाज चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय