संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा नहर पर उप निरीक्षक बिजय बहादुर सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच नहर के रास्ते से एक वाइक सवार तेज रफ़्तार में आ रहा था। अचानक पुलिस देख कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने रोक कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी शाहपुर थाना खेतासराय जौनपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बाइक की जांच की गयी तो वह चोरी की निकली जिसका खेतासराय थाने में अज्ञात में मुकदमा दर्ज था। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इसके और काई साथी हैं जो बाइक की चोरी करते हैं उनकी तलाश मंे पुलिस लग गयी है शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव