मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुबारकपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह रोडवेज चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जो शहीद नगर की तरफ से यूनिवर्सिटी के बगल से मेन रोड़ की तरफ आ रहा है। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ जा सकता है। मुखबिर की बात पर विश्वास कर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। थोड़ी देर में शहीद नगर की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम फैज अहमद पुत्र फैजान निवासी मोहल्ला पुरारानी थाना मुबारकपुर बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव