दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए दीदारगंज पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
मार्टिनगंज चौकी प्रभारी रविन्द्र नाथ पाण्डेय हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान इरना गोकुलपुर के पास से बोलेरो गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछने पर पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष राजभर पुत्र स्व.फिरतू राजभर निवासी बनगांव थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया।