आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना जहानागंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कुंतल प्रतिबंधित मांस व मांस काटने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
जहानागंज पुलिस ने गुरूवार को ईदगाह के उत्तर पोखरे के पास दबिश दिया तो कुछ व्यक्ति जो गोकशी कर रहे थे पुलिस को आते देख पोखरे की तरफ भागने लगे। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि 6 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शाह आलम उर्फ लैला पुत्र हन्नान निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज बताया। उसने भागने वाले व्यक्तियों का नाम जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल, नूर आलम पुत्र मु.नईम, सलाऊ पुत्र मु.सेराज निवासीगण बरहतीर जगदीशपुर बताया। तीन व्यक्ति अन्य व्यक्तियों का नाम पता नहीं बता सका। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर प्रतिबंधित मांस करीब एक कुन्तल सहित काटने के उपकरण आदि बरामद किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार