लूट की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिधारी पुलिस ने लूटी गयी मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए 2 बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया।
बीते सात जनवरी को दिलीप कुमार भारती पुत्र लालमन निवासी चकडीह पोस्ट मतौलीपुर द्वारा आन लाईन ई-एफआईआर किया गया कि मिल्कीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भदुली पुल के पहले उसके भाई की मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति छीन कर भाग गया। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी। शुक्रवार को पुलिस ने भदुली बाजार के पहले ओवर ब्रिज के पास मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी मोबाईल व घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल के साथ तीन, अभियुक्तों आशीष यादव पुत्र रमेश यादव निवासी हरिहरपुर थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। 2 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *