मेंहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने सिंहपुर बाजार के पास से एक युवक को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने युवक को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
शनिवार को सिंहपुर चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी मय हमराह वांछित अपराधी व अपराधियों व संदिग्ध ब्यक्तियों के अलावा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सिंहपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि धन्नीपुर मोड़ बहद ग्राम सिंहपुर के समीप अभियुक्त कृष्णा पाल पुत्र लालजीत पाल निवासी सरदारगंज थाना मेंहनगर को एक अदद तमंचा के साथ घूम रहा है पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गयी पुलिस देखकर अभियुक्त इधर उधर झांकने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी