अंजाननशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे का टिकट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी दुर्गा प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के पास से टिकट बनाने के प्रयोग में लाए जाने वाले मानीटर, लैपटॉप, कीबोर्ड, प्रिंटर, सीपीयू सहित टिकट बुकिंग से संबंधित कागजात बरामद किया गया।
उत्तर प्रदेश रेलवे सीआईटी पीपी पाठक प्रयागराज द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी पूर्वक यात्रा करने हेतु टिकट व फर्जी आईडी से फर्जी रेलवे टिकट दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी अंजान शहीद, थाना जीयनपुर द्वारा बनाया जाता था जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा अजय कुमार हरिओम साइबर कैफे, संजय यादव, सोविंद यादव प्रज्जवल ऑनलाइन सर्विस गोला बाजार मेहनगर, सहित एक अज्ञात पर तैयार करने के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें दुर्गा प्रसाद गुप्ता को सोमवार की दोपहर अंजान शहीद बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है की जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-फहद खान