संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखण्ड मिर्जापुर के पवई लाडपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को दोपहर में खण्ड विकास अधिकारी मिर्जापुर अखिलेश कुमार गुप्ता अपने कर्मचारियों के साथ गांव में जांच करने पहुंच गए।
गाँव के ही राम प्यारे राम ने जिलाधिकारी के यहा नोटरी बयान हल्की देकर प्रार्थना पत्र दिया था कि ग्राम प्रधान पवई लाडपुर के हुए कार्यों की जांच कराने की मांग किया था। रामप्यारे ने अपने प्रार्थना पत्र में नव कार्यों की जांच कराने की मांग किया था। ब्लाक के अधिकारी गांव में जाँच करने पहुँचे तो अवाक रह गए। जिस 9 कार्यों के जांच कराने की मांग किया गया है। वह कार्य हुआ ही नहीं है। प्रधान ने गाँव मे काम कराने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। कि गाँव सभा में 9 काम कराना है। जिसकी लागत अनुमानत दिखाया गया है । प्रधान द्वारा बनाए गए कार्य योजना को ही आवेदक ने अपने हलफनामे में जांच कराने की मांग कर दिया।
बीडियो मिर्जापुर के साथ ब्लाक से आए कर्मचारियों ने बताया कि जिन कार्यों की जांच कराने की मांग की गई है। वह कार्य गांव में हुआ ही नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कार्य कराने के लिए माग किया है। इस संबंध में बीडियो मिर्जापुर अखिलेश कुमार गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका सी यू जी नंबर बहुत देर तक स्विच ऑफ रहा।
रिपोर्ट-राहुल यादव