चित्रगुप्त जयंती पर कलम-दवात की पूजा के बाद हुआ हवन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के हीरापट्टी स्थित चित्रगुप्त मंदिर में रविवार को चित्रगुप्तवंशीय जनपद सभा द्वारा हर्षाेल्लासपूर्वक महाराज चित्रगुप्त की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम समाज के लोगों ने कलम-दवात की पूजा की और उसके बाद हवन किया। उत्साह ऐसा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डा. निर्मल श्रीवास्तव, भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, सभा अध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों द्वारा चित्रगुप्त महाराज व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन मंत्री आनंद श्रीवास्तव, भाजयुमो सदर जिलामंत्री अमन श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा द्वारा मंदिर के जीर्णाेद्वार पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान संतोष श्रीवास्तव, प्रह्लाद श्रीवास्तव, अजीत प्रसाद वर्मा, डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अशोक अस्थाना, अमन वर्मा, डा. भक्तवत्सल, कन्हैया लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *