अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में बिजलेंस टीम की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान नगर पंचायत में अफ़रा तफरी मची रही। इस दौरान दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर कनेक्शन व विद्युत लोड को जांचा गया। गर्मी को देखते हुए उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि जो भी एक लाख से ऊपर के बकायेदार हैं व 5 लाख तक के बड़े बकायेदार हैं उनके लिए विजिलेंस टीम का गठन किया गया है जो जांच कर विद्युत विच्छेदन करेंगे। इसी के साथ ही गर्मी आने से पहले जहां पर भी एसी लगे हुए हैं लोग अपना लोड नहीं बढ़वाए हैं जहां पर एसी की संख्या ज्यादा है उनके लिए बिजलेंस टीम को लगाया गया है जो चेकिंग करेंगे। उपभोक्ता अपने विद्युत भार को बढ़वा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान अत्यधिक लोड पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विजिलेंस टीम द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को जांच कर चिन्हित किया जा रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद