रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नये वर्ष के आगाज में क्षेत्र के मंदिरों में प्रातः से ही शीश नवाने का क्रम लगा रहा। युवा वर्ग डीजे आदि पर जश्न मनाते रहे।
नये वर्ष की धूम रविवार की देर रात से ही रही। देर रात तक डीजे पर थिरकने के साथ पार्टी के बीच पटाखे फूटते रहे। हालांकि हुडदंग पर रोक रही फिर भी क्रम जारी रहा। सोमवार को क्षेत्र के अवंतिकापुरी धाम मे जहा श्रद्वलुओ की भीड रही अन्य मंदिरों मे भी लोगो ने दर्शन पूजन किया।पूरे दिन बधाई देने का क्रम चलता रहा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा