जन चौपाल के दौरान मरीजों से मिले ओमप्रकाश राजभर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम के तहत खिरीडीह, दादर और अहिरौला का दौरा किया। इस दौरान वे क्षेत्र के एक निजी अस्पताल आयुष्मान हॉस्पिटल, भी पहुँचे, जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल संचालक डा. एसआर. विश्वकर्मा को इलाज हेतु हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री श्री राजभर ने कहा, जब मरीज अस्पताल आएंगे, तभी तो इलाज मिलेगा। सरकार का प्रयास है कि हर गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे। पंचायती राज विभाग महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत और ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल निकासी, आरसीसी व खड़ंजा निर्माण, सोख्ता निर्माण जैसी ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। गरीबों को शौचालय, नाली, जल निकासी जैसी सुविधाएं देने के लिए बजट भी निर्धारित किया गया है।
2027 में एनडीए से अलग होने की अटकलों पर जवाब देते हुए मंत्री श्री राजभर ने साफ कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और भविष्य में भी रहेंगे। हम जनता की बीमारी पहचानते हैं और इलाज के लिए टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन लेकर घूम रहे हैं। अंत में आयुष्मान हॉस्पिटल के डा. एसआर विश्वकर्मा ने मंत्री श्री राजभर का आभार प्रकट किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इनसेट–
सपा व अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार

अतरौलिया (आजमगढ़)। कांवड़ यात्रा और पूजा-पाठ को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे खुद अपने बयानों पर कायम नहीं रहते। आजमगढ़ में 6 ब्राह्मणों से पूजा करवाई, क्या पूरे प्रदेश में कोई यादव पूजा योग्य नहीं था? उन्होंने समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्प संख्यक) गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि असल पीडीए तो एनडीए में है, वे नकली पीडीए हैं। जब वे सत्ता में थे, तब 86 अधिकारियों में से 56 यादव जाति के बनाए गए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *