अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पहुंच कर अधिकारियों व पदाधिकारी संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुंभ के सफल आयोजन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। दोनों लोगों के कुशल नेतृत्व में सूझबूझ व तैयारी के साथ सकुशल कुंभ को सफल कराना, पूरी दुनिया में इतना बड़ा कार्य पहली बार हुआ है। 66 करोड़ लोगों को स्नान करा देना और उनको सुरक्षित अपने घर पहुंचा देना, यह भूमिका निभाना कोई खिलवाड़ नहीं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस पर भी सवाल उठाता है, विपक्ष का काम ही वही है, विपक्ष कुछ सही बात भी कर लिया करे। सपा के रावण वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं वह अपने अंदर देखें, मानव के भेष में भी मानव का हक लूट रहे है। 27 प्रतिशत आरक्षण किसी को दिए क्या, यह खुद लुटेरे हैं अति पिछड़ों का हक लूट 12 प्रतिशत वोट मुसलमान का लेकर उन्हें झुनझुना पकड़ा दिए। वोट के लिए बोलते हैं कि आ जाओ जब वोट अति पिछड़ों का ले लेते हैं फिर सरकार बनाकर गाना सुनाते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के दसों विधानसभा को तैयार कर रहे हैं। सभी विधानसभा के कार्यों की समीक्षा हम करते रहते हैं। 2027 में 10 सीटों पर यहां तैयारी कर रहे हैं जो अहंकार और घमंड है लोगों को गुमराह कर वोट लेने का उनका हिस्सा कौन देगा। पीडीए का नारा देने वाले से पूछता हूं कि 27 प्रतिशत आरक्षण सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट तैयार है। सपा के जुबान पर नहीं आ रहा है कि 27 प्रतिशत आरक्षण बताकर सबको उनका हक दिया जाए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद