बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक गहमागहमी के बीच चली। मतगणना 2.30 से प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव को 60 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामनिवास सिंह को 33 मतों से पराजित किया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव विजय हुए।
मंत्री पद के दो प्रत्याशियों में रामहित शर्मा को 57 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार श्रीवास्तव को 56 मत प्राप्त हुए एक मतों के अंतर से रामहित शर्मा ने अजय कुमार श्रीवास्तव को पराजित किया। शेष पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष पद हेतु दिनेश कुमार पांडेय एवं विनोद कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह मंत्री पद पर विवेक कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया समाप्त हुई। एल्डर कमेटी के सदस्य के नेतृत्व में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर उमा शंकर पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, रामविनय यादव, जगत नारायण तिवारी, सूर्य प्रकाश यादव, आद्या प्रसाद यादव, सुभाष चतुर्वेदी, डब्लू चौबे, पंकज श्रीवास्तव, विनोद यादव, सुभाष पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, कैफ़ी आज़मी, वीरेंद्र यादव, बलराम यादव, भैरव यादव, राम मुहूर्त, शीतला चतुर्वेदी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह