रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा मंे शनिवार की सुबह घर के पास ही बाइक से धक्का लगने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा गांव निवासी चंद्रमा देवी 65 वर्ष का मकान मेंहनगर आजमगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे भी है। शनिवार को सुबह किसी कार्य से पटरी के किनारे जा ही रही थी कि पीछे से आई बाइक से टकराकर गिर पड़ी। घायलावस्था मंे परिजन आनन फानन में जिला मुख्यालय निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आये और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा