रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटीपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह सांड ने बृद्व महिला को मार डाला। घटना के बाद सांड भाग निकला। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के घाटीपट्टी गांव निवासी इंद्रावती देवी 60 वर्ष के घर के बाहर बालू रखा हुआ था। मंगलवार की सुबह गांव में घूम रहे सांड ने बालू को अपनी सींघ से बिखेर दिया। सांड कुछ दूर चला गया। महिला घर से बाहर निकल बिखरे बालू को हाथ से बटोर रही थी कि पीछे से पहुचे सांड ने हमला कर दिया। कई वार करने से महिला की पीठ फट गई। चीख सुनकर जब तक लोग दौड़ते सांड़ भाग निकला। गंमीरवस्था में उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सांड़ के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा