मुहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में शनिवार की दोपहर पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आने से 67 वर्षीय मालधारी विश्वकर्मा की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मालधारी विश्वकर्मा दोपहर में कमरे में अपने बिस्तर के पास रखा फर्राटा पंखा चालू करने गए। कहीं तार कटा होने की वजह से उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।
चालू करने के बाद उन्होंने पंखे को आगे खींचना चाहा और प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ गए। बिजली के झटके से वह गिर गए और पंखा भी उनके ऊपर आ गया। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य पहुंचे और बेहोशी की हालत में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह तीन पुत्रों के पिता थे।