पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना अंतर्गत मोहमदल्ला गांव में शनिवार की रात एक वृद्ध की लाठी और डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।
सिधारी थाना क्षेत्र के मोहमदल्ला गांव निवासी दलसिगांर यादव उर्फ नागा 62 वर्ष शनिवार की रात घर से खाना खाने के बाद पैदल ही सोने के लिए ट्यूबेल पर जा रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक परिजनों को घटना की जानकारी होती और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जाता तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह दलसिंगार के पुत्र उमेश का गांव के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसी विवाद को लेकर विरोधियों ने रात में दलसिंगार पर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पुत्र ने घटना के बाबत गांव के ही रोशन, शिव कुमार व राजू के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के पास तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय