फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव के सामने बुधवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। फरिहा बाजार से अपने घर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध को पहले मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा इसके बाद एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने वृद्ध को कुचल दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान हरीराम (65 वर्ष), पुत्र राजबली, निवासी कोटियाजहांगीरपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। हरिराम किसी कार्य से फरिहा बाजार आए थे और साइकिल से सरायमीर रोड होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह असीलपुर गांव के सामने पहुँचे तभी दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना में शामिल बाइक सवार फरार हो गया। जबकि ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया, ऑटो को पुलिस में कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव