नेशनल हाईवे पर आटो दुर्घटनाग्रस्त, वृद्ध की मौत

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल हाईवे 233 पर एक आटो किन्हीं परिस्थितियों में पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त आटो देखकर ग्रामीणों ने सीधा किया जिसमें चालक तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह आटो लालगंज से चंदवक की ओर जा रहा था। घायलों को एंबुलेंस बुलाकर सौ शैया अस्पताल लालगंज भेजा गया जहां आटो में बैठे एक अज्ञात वृद्ध को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है। चमरहा चोलापुर वाराणसी निवासी 23 वर्षीय चालक अमन बेनबंसी पुत्र अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हुआ है। चालक के अनुसार वह आटो लेकर चन्दवक जा रहा था। मृतक आटो पर लालगंज से बैठकर खुज्झी मोड़ जाने की बात किया था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *