रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के कोटिला के पास बुधवार को सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से वृद्व की मौत हो गई जबकि बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के मलिकशाहपुर निवासी फिरोज अहमद 70 वर्ष पुत्र उमर बुधवार को सुबह घर से कोटिला बाजार जा रहे थे। कोटिला बाजार के पास आ रहा बाइक सवार टकरा गया। घटना में गंभीर चोट लगने से वृद्व ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाइक सवार भी बाइक पलटने से गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई जबकि बाइक सवार को एंबुलेंस से मुहम्मदपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा