पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना के रामपुर खुर्द गांव में शनिवार को छत की रेलिंग से गिरकर 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी । वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पवई थाना के रामपुर खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीय बुद्धू की रेलिंग से गिरने से मौत हो गयी। वृद्ध अपने छत की रेलिंग पर झाड़ू लगा रहा था, झाड़ू लगते समय वृद्ध रेलिंग से जमीन पर गिर पड़ा। गम्भीर रूप से घायल वृद्ध को लोग सीएचसी पवई ले आये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भेज दिया। जौनपुर ले जाते समय रास्ते मे ही वृद्ध की मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पास 4लड़के और दो लड़की है।
रिपोर्ट-नरसिंह