अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने ढाबा संचालक के रिश्तेदार की ढाबा के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की देर रात जीयनपुर स्थित ढाबा संचालक जयशंकर मिश्र पुत्र दुर्गा मिश्र के रिश्तेदार रमाकर मिश्रा 58 वर्ष पुत्र गजाधर मिश्र निवासी कस्बा भुरकुंडा, थाना भुरकुंडा, जिला गाजीपुर 25 वर्षों से बाबा ढाबा के संचालक के घर मंडनपुर में रहते थे। बुधवार को ढाबा पर आये हुए थे रात को सड़क पार कर लघुशंका करने जा रहे थे। इस दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रहे चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे रमाकर मिश्र बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ढाबा मलिक जयशंकर मिश्रा पुत्र दुर्गा मिश्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर पुलिस तलाश में जुट गई है।
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। इनकी शादी नहीं हुई थी। जो 25 वर्षों से घर पर रहकर कार्य करते थे। वही सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-फहद खान