फरिहा आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के सहदुल्लाचक गांव के समीप अनियंत्रित टैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत हो गयी।
रामहरख पुत्र रामनाथ उम्र 75 वर्ष निवासी मदारदाड़ किसी कार्य से नन्द नगर बाजार गये हुए थे शाम के समय घर वापस आते समय सहदुल्लहचक के पास अनियंत्रित टैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से मौत हो गयी। ग्रामिणो की सहायता से टैक्टर ट्राली और चालक को पकड़कर लोगो ने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर टैक्टर ट्राली और चालक को कब्जे मे लेते हुए शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार में रामहरख की मौत से कोहराम मच गया परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव