आजमगढ (सृष्टिमीडिया)़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आए 164 मामलों में 23 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 141 का जलद से जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया गया। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 91, पुलिस के 38, विकास के 14, विद्युत के 03, शिक्षा के 01, पीडब्ल्यूडी के 02 एवं अन्य के 15 मामले शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए, तो जनता को मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मेंहनगर, तहसीलदार मेंहनगर, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद